COVID -19UTTARAKHAND

उत्तराखंड में मिले 60 नये कोरोना संक्रमित, राज्य में 845 एक्टिव केस

गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1155  

देहरादून में कोरोना संक्रमित होने वालों में दो लोग दून मेडिकल कॉलेज के हैं स्टाफ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

अग्रिम आदेश तक मंडी को रखा जाएगा बंद

देहरादून : निरंजनपुर स्थित सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले 32 तक पहुंचने के बाद हडकंप मच गया है, गुरुवार को सब्जी मंडी में 8 नए कोरोना संक्सरमित रिकॉर्ड किये गये हैं। जिला प्रशाशन और मंडी समिति के ढुलमुल रवैय्से से खिन्न मुख्यमंत्री को निरंजनपुर मंडी मामले में स्वयं आगे आना पड़ा और मंडी को कोरोना पॉजिटिव के तेज़ी से बढ़ते मामलों को लेकर फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया गया है। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि अग्रिम आदेश तक मंडी को बंद रखा जायेगा, इस संबन्ध सचिव और मंडी समिति और आढतियों के बीच बैठक के बाद सब्जियों फलों की बिक्री पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। देहरादून वासियों को  फल और सब्जियों की कोई परेशानी न हो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से गुरुवार को संख्या 1155 पहुंच गई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की दोपहर को मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 60 नये केस मिले हैं। वहीं अभी तक 286 रोगी स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। देहरादून में कोरोना संक्रमित होने वालों में दो लोग दून मेडिकल कॉलेज के स्टाफ हैं। 
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है । गुरुवार रात आठ बजे तक कोरोना के 62 नए मामले पुरे प्रदेश में सामने आए हैं जबकि ऋषिकेश में एम्‍स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक युवक की गुरुवार सुबह मौत हो गई।  गुरुवार को देहरादून में 33, नैनीताल में 10, पौड़ी में 02, टिहरी में 10, चंपावत में 03, ऊधमसिंह नगर में 01, बागेश्वर में 02 और अल्‍मोड़ा में 01 व्‍यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब सूबे में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1155 तक जा पहुंची है , जबकि 299 लोग ठीक होने के बाद अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोरोना के पांच मरीज राज्‍य से बाहर जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में 841 एक्टिव केस हैं। कोटद्वार क्षेत्र के लहसुन तहसील के अंतर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम जसपुर में क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला 4 दिन पूर्व हुई हरिद्वार से आई थी।
उत्तराखंड में अभी तक दस लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जो कोरोना संक्रमित थे, लेकिन इनमें से छह की मृत्यु की वजह कोरोना संक्रमण नहीं है। वहीं एक की मृत्यु की वजह पता नहीं लग सकी, वहीं तीन अन्य की जानकारी अभी नहीं मिली।
स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार दोपहर को मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण के 60 केस मिले हैं। इनमें कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा 35 लोग देहरादून जिला से हैं। वहीं नैनीताल में दस, टिहरी गढ़वाल में दस तथा पौड़ी गढ़वाल जिला में चार तथा उत्तरकाशी जिला में एक मामला सामने आया है। देहरादून में जिन दो लोगों की मृत्यु हुई है, उनकी रिपोर्ट भी कोविड-19 पॉजिटिव है। ये लोग मुजफ्फरनगर से थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनकी मृत्यु की वजह कोरोना संक्रमण है।
वहीं राज्य में अभी तक लिए गए सैंपलों में से मात्र 4.19 फीसदी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। वहीं कोरोना संक्रमित रोगियों का रिकवरी रेट 24.63 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 845 केस एक्टिव हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »