COVID -19UTTARAKHAND
उत्तराखंड में मिले 60 नये कोरोना संक्रमित, राज्य में 845 एक्टिव केस

गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1155
देहरादून में कोरोना संक्रमित होने वालों में दो लोग दून मेडिकल कॉलेज के हैं स्टाफ
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
अग्रिम आदेश तक मंडी को रखा जाएगा बंद
देहरादून : निरंजनपुर स्थित सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले 32 तक पहुंचने के बाद हडकंप मच गया है, गुरुवार को सब्जी मंडी में 8 नए कोरोना संक्सरमित रिकॉर्ड किये गये हैं। जिला प्रशाशन और मंडी समिति के ढुलमुल रवैय्से से खिन्न मुख्यमंत्री को निरंजनपुर मंडी मामले में स्वयं आगे आना पड़ा और मंडी को कोरोना पॉजिटिव के तेज़ी से बढ़ते मामलों को लेकर फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया गया है। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि अग्रिम आदेश तक मंडी को बंद रखा जायेगा, इस संबन्ध सचिव और मंडी समिति और आढतियों के बीच बैठक के बाद सब्जियों फलों की बिक्री पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। देहरादून वासियों को फल और सब्जियों की कोई परेशानी न हो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।