SPORTS
COVID-19 : ओलंपिक के 124 साल के इतिहास में पहली बार टले गेम्स
COVID-19 के संक्रमण के कारण दबाव में थी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति
ओलंपिक स्थगित होने का स्वागत : आइओए
नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने टोक्यो ओलंपिक-2020 के एक साल तक के लिए स्थगित होने का स्वागत किया है। आइओए ने कहा कि हम आइओसी के फैसले का स्वागत करते हैं। इस निर्णय पर पहुंचने से पहले आइओसी ने आयोजनकर्ताओं और सभी शेयरधारकों के साथ चर्चा की थी। जल्द ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद हम अपने खिलाड़ियों, खेल महासंघों और अन्य शेयरधारकों के साथ एक बैठक करेंगे और फिर योजनाओं पर फिर से विचार करेंगे।