देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
उत्तराखंड में आज 177 नए मामले सामने आए, 243 ठीक हुए और 3 मौत हुईं । राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2245 और रिकवरी दर 95.52% है।
राज्य में कोरोना विस्तार की स्तिथि अब कुछ काबू में लग रही है हालांकि हमे अभी भी तीसरी लेहेर के लिए पहले से सचेत रहना होगा और सभी गाइडलाइन का सही तरीके से अनुसरण करना होगा। ऐसा करके ही हम कोरोना मुक्त राज्य की कल्पना कर सकते हैं ।
देवभूमि मीडिया की पहल तीसरी लहर को रोकना और लोगों को उस खतरे के बारे में सूचित एवं जागरूक करना है । इलाज से बेहतर रोकथाम है #Stopthirdwave