POLITICS
हरीश रावत के खिलाफ साजिशें शुरू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हरीश रावत के खिलाफ पोस्टर भी लगा दिए गए हैं पोस्टर में लिखा गया है कि “हरीश रावत का डोल चुका ईमान उसके दिल मे बैठा है बेईमान ,
वही पोस्टर में ये भी लिखा है राहुल जी युवाओं के हाथ मे दे उत्तराखंड की कमान निवेदक उत्तराखंड कांग्रेस युवा मंच
बड़ा सवाल है उत्तराखंड कांग्रेस का ऐसा कोई संगठन नहीं है तो फिर कौन है जो हरीश रावत के खिलाफ साजिशों में जुटा है साफ है पहले प्रभारी राह में रोड़े अटका रहे है वही अब कई और साइलेंट दुश्मन है जो हरीश रावत की राह में कांटे बिछाने में जुटे है