कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट पर जताई गड़बड़ी की संभावना
दिनेश धनै लगा रहे हैं अनर्गल आरोप
देहरादून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ने भाजपा नेताओं ने उन लोगों को फोन कर आर्थिक मदद न करने को कहा जो कांग्रेस की मदद करते रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टल बैलेट से होने वाले मतदान पर भाजपा की निगाहें है और इसमंे गड़बड़ी की आशंका है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा ने हथकंडा अपनाया और इससे कांग्रेस की हार हुई थी।
कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपाध्याय ने कहा है कि पार्टी की प्रत्येक माह की 24 तारीख को होने वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को 24 फरवरी को शिवरात्रि का पर्व होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह बैठक दो मार्च को कांग्रेस भवन में पूर्वाहन 11 बजे आहूत की जायेगी। उन्होंने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा जहां-जहां प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा की वहां पर कम मतदान हुआ और लोगों ने इस बार मोदी को भी नजरअंदाज किया है।
उनका कहना है कि कम मतदान को लेकर वह भी चिंतित है लेकिन मतदान सरकार के खिलाफ नहीं हुआ है और इसका फायदा कांग्रेस को होगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने पोस्टल बैलेट को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट को लेकर इलेक्शन कमीशन केवल 15 फरवरी तक के वोटों को ही शामिल करना चाहिए और एक-एक वोट से हार-जीत और प्रत्याशियों की किस्मत बदलती है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार डिफेन्स के पोस्टल बैलेटों में घोटाला कर सकती है।
उन्होंने चुनाव में बीजेपी द्वारा किए गए खर्चों पर सवाल उठाये और कहा कि आम आदमी कैसे लड़ेगा चुनाव इसे तय करना जरूरी है और भाजपा ने उत्तराखंड में पानी की तरह पैसा बहाया है और निर्वाचन आयोग को इसका आंकलन करना चाहिए, जो जरूरी भी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लोकसभा उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के कारण कांग्रेस को हुए नुकसान उठाना नुकसान को देखते हुए आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया है। आयोग से मांग की गयी है कि जिस तरह से मतदान के दिन शाम पांच बजे तक का समय रखा गया था उसी तरह से पोस्टल बैलेट से मतदान करने का समय भी तय होना चाहिए। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की है कि पोस्टल बैलेट से जिन लोगों ने पांच बजे तक मतदान किया है उन्हीं मतों को वैध माना जाये और मतगणना में शामिल किये जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अंदेशा है कि केन्द्र में भाजपा की सरकार है और प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री का जो रूख प्रदेश के प्रति रहा है उसको देखते हुए कहीं इन्होंने सैनिकों के मतों को प्रभावित न किया हो। उनका कहना है कि टिहरी में किसी भी कांग्रेस जन ने भाजपा के लिए कोई वोट नहीं किया क्योंकि अभी तक जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की कोई रिपोर्ट नहीं आई है और न ही प्रत्याशी ने कोई शिकायत दी है, यदि भविष्य में कोई शिकायत आयेगी तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। उनका कहना है कि दिनेश धनै अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जबकि उन्हें पूर्व में कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा और आज अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, राजेन्द्र शाह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।