बसपा प्रत्याशी की हादसे में मौत के बाद कर्णप्रयाग विस चुनाव स्थगित
मतदाता को प्रभावित करने वाले कृत्य की आरओ को दें सूचना
देहरादून । राज्य में विधानसभा चुनाव की सम्पूर्ण तैयारियाॅं पूरी हो चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 10,854 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 1,725 मतदेय स्थल तथा रूद्रप्रयाग में सबसे कम 312 मतदेय स्थल हैं । मतदान हेतु वास्तविक रूप से प्रयोग में लायी जा रही कुल 10,854 सीयू ईवीएम तथा 11,240 बीयू ईवीएम है। रिर्जव में रखी गई कुल 4,106 सीयू ईवीएम तथा 4,253 बीयू ईवीएम है। मतदान हेतु वास्तविक रूप से कुल 558 वीवीपेट मशीने प्रयोग की जा रही है जबकि 274 वीवीपेट मशीनों को रिर्जव में रखा गया है।
राज्य में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु कुल 75,12,559 मतदाता है। जिनमंे कुल 39,33,564 पुरूष एवं 35,78,995 महिला मतदाता है। इसी प्रकार कुल मतदाताओं में 97,567 सर्विस वोटर है तथा 75,12,559 सामान्य वोटर है। धर्मपुर विधान सभा 1,83,419 मतदाताओं के साथ सबसे अधिक मतदाताओं वाली विधानसभा क्षेत्र है तथा 67,153 मतदाताओं संख्या वाली पुरोला विधाससभा क्षेत्र सबसे कम मतदाताओं वाली विधानसभा है। हरिद्वार में 811 लिंग अनुपात के साथ सबसे कम लिंगानुपात वाला विधानसभा क्षेत्र है तथा डीडीहाट 1,064 लिंग अनुपात के साथ सबसे अधिक लिंगानुपात वाला विधानसभा क्षेत्र है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 10,854 मतदेय स्थल है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 1,725 मतदेय स्थल तथा रूद्रप्रयाग में सबसे कम 312 मतदेय स्थल है। मतदान हेतु वास्तविक रूप से प्रयोग में लायी जा रही कुल 10,854 सीयू ईवीएम तथा 11,240 बीयू ईवीएम है। रिर्जव में रखी गई कुल 4,106 सीयू ईवीएम तथा 4,253 बीयू ईवीएम है। मतदान हेतु वास्तविक रूप से कुल 558 वीवीपेट मशीने प्रयोग की जा रही है जबकि 274 वीवीपेट मशीनों को रिर्जव में रखा गया है।
राज्य में कुल 1,564 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील एवं 1,283 को संवेदनशील मतदेय स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। कुल 221 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी एवं 202 मतदेय स्थलों पर फोटोग्राफी सुनिश्चित करवायी जायेगी। कुल 1,173 मतदेय स्थलों पर माइक्रो आॅबजर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा 1,282 मतदेय स्थलों पर सीएपीएफ नियुक्त की जायेगी। 181 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जाएगी। राज्य में कुल 479 स्थल हिमाच्छादित है तथा 287 स्थल शेडो एरिया है।
सभी विधानसभा क्षेत्रों मे कुल 219 जोनल मजिस्टेªट तथा 1309 सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है। राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबन्द बनाया गया है। इसके लिए 12,878 पुलिसकर्मी, 25 कम्पनी पी.ए.सी. एवं 105 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड होमगार्ड्स सहित अन्य राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश से कुल 16930 होमगार्ड्स की व्यवस्था की गयी है। राजस्थान से 8000, उत्तर प्रदेश से 2000 एवं हिमाचल प्रदेश से 2500 होमगार्ड्स तैनात किये गए हैं।
वहीँ मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने अनुरोध किया है कि उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य की सूचना होने पर सम्बन्धित विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करे। चुनाव में मतदाताओं को शराब या अन्य कोई प्रलोभन की जानकारी पर सम्बन्धित रिटर्निंग आधिकारी को मौखिक/लिखित जानकारी दी जा सकती है। मतदाताओं को प्रभावित करने वाले प्रलोभनों की जानकारी पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय में तैनात अधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करने का कष्ट करें।
दूरभाष नम्बर का विवरण इस प्रकार है- डॉ. नीरज खैरवाल-8979002222, डॉ.वी.षणमुगम-9927699403, श्री नवनीत पाण्डे-7533907955, श्री मस्तूदास-9897995591, प्रभारी कण्ट्रोल रूम, एस.एल. सेमवाल-9410510500 एवं कण्ट्रोल रूम नं0-0135-2713757