UTTARAKHAND
उत्तराखंड में बढ़ने लगी ठंड, बदरीनाथ धाम के पास बहने वाली ऋषि गंगा का पानी जमा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो — उत्तराखंड में इन दिनों ठंड बढ़ने लगी है। बता दें कि सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।तो वहीं, बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
रात के समय यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। वहीं, ठंडके चलते धाम के पास बहने वाली ऋषि गंगा पूरी तरह जम चुकी है। धाम में इन दिनों पुलिस के जवान, बीकेटीसी के कर्मचारी और मास्टर प्लान के कार्य के लिए मजदूर काम कर रहे हैं। धाम में शाम को ठंड बहुत अधिक बढ़ रही है।