नोएडा.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर पहुंचे और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया.
कल यानी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हवाई अड्डे की नींव रखेंगे.
योगी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेवर हवाई अड्डा गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, आगरा और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए बहुत अच्छा अवसर लेकर आ रहा है. उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा 25 साल पुराना सपना है, जिसको भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पूरा करने जा रही है.