बड़ी सहजता से जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने पवनदीप के लिए वोट मांगकर मोह लिया फ़िल्मी सितारों का दिल
मुख्यमंत्री उत्तराखंड की प्रतिभाओं का करते हैं सम्मान और उनका करते हैं उत्साहवर्धन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जानिए आखिर कौन है पवनदीप राजन…
पवनदीप राजन को सुर, लय और ताल यूं तो विरासत में मिली है। उनके पिता उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक सुरेश राजन हैं, और उनकी नानी लोकगायिका कबूतरी देवी है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुरों का संगम जिस परिवार में हो, वहां पवनदीप राजन जैसा गायक होना तो लाजिमी है। प
वनदीप का जन्म वर्ष 1996 में चम्पावत जिले के वल्चैड़ा गांव गुमदेश पट्टी में हुआ। उनकी शिक्षा दीक्षा जिले में ही हुई। बचपन से ही उनकी रूचि संगीत में थी। उनके पिता सुरेश राजन व ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही संगीत की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। आठ साल की उम्र में उन्होंने पहाड़ी गीत गाकर संगीत की दुनियां में कदम रखा।
पवनदीप ‘‘द वॉइस इंडिया’’ के विनर भी रह चुके हैं। बता दें कि पवनदीप जब ढाई साल की उम्र के थे तब से ही तबला बजा रहे हैं। महज 4 साल की उम्र में ही वह द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
भारत के नंबर वन सिंगिंग रियलिटी टैलेंट शो ‘‘इंडियन आइडल’’ का वर्तमान में सीजन-12 चल रहा है। यह टैलेंट शो इन दिनों दो और चीजों से भी चर्चा में है और इत्तेफाक की बात यह है कि यह दोनों चर्चा की चीजें उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं। पहला बात यह है कि इसमें जो सबसे ज्यादा प्रतिभागी सिंगर ज्यादा दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है वह उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से है, इनका नाम पवनदीप राजन है। दूसरा कारण है कि इस प्रतिभागी पवनदीप राजन के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जनता से वोट मांगना, पवनदीप को अपनी शुभकामनाएं देना, और पवनदीप की उपलब्धि को उत्तराखंड के लिए गर्व की बात कहना। यह सभी बातें टैलेंट शो ‘‘इंडियन आइडल’’ के मंच से जुड़े पाॅपुलर सिंगर, एक्टर ने सराही हैं। उनका मानना है कि उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बहुत सहज है जो अपनी राज्य की प्रतिभा का सम्मान और उत्साहवर्धन करते है।
दरअसल, पवनदीप राजन इंडियन आइडल की उस दहलीज पर पहुंच चुके हैं, जहां अब मुकाम जीतने के लिए ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट और वोट की जरूरत होती है, ऐसे में उन्हें साथ मिला है उत्तराखंड के लोकप्रिय, ईमानदार छवि व पारदर्शी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का। जीं हां, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके लिए एक वीडियों संदेश जारी किया है, जिसे इंडियन आइडल के मंच पर भी चलाया गया। मंच से एक्टर, सिंगर व एंकर आदित्य नारायण ने पवनदीप को बताया कि उनकी पाॅपुलरिटी दुनियां में बढ़ रही हैं, इस वक्त आपके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक संदेश दिया। इसके बाद सीएम का वीडियों संदेश प्रसारित किया गया। सीएम की सरल, सहजता और उदारता को देख वहां मौजूद 90 के दशक के मशहूर सिंगर कुमार सानू, म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर हिमेश रेशमिया ने सराहा। साथ ही उत्तराखंड के ही ऋषिकेश से ताल्लुक रखने वाली मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने भी सीएम के वीडियों संदेश की खुले मन से प्रशंसा की।
[videopress fpKKHG7v]