- I am Pahadi टी शर्ट ने पहाड़ी राज्यों में मचाई ख़ूब धूम
बेंगलुरु। कर्नाटक के उद्यमियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से आईटी सिटी बेंगलुरू में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में उत्तराखण्ड के उद्योग विभाग द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कर्नाटक के उद्यमियों ने रूचि दिखाई।
बेंगलुरु में ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड : इन्वेस्टर्स समिट’ के तहत आयोजित रोड शो के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित किया। उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर वातावरण उपलब्ध है। उत्तराखण्ड एक शांति प्रिय राज्य है। यहां की कानून व्यवस्था बेहतर है। और राज्य में प्रशिक्षित श्रम उपलब्ध है।
बैंगलूर में ही संचालित उत्तराखंड के ही युवाओं का स्टार्टअप TUDs Lifestyle के डिज़ाइन सम्बन्धी बिज़नेस आईडिया को मुख्यमंत्री रावत ने सुना साथ ही उन्हें उत्तराखंड आने का न्यौता दिया। The Unknown Designers से रमन शैली ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप को उत्तराखंड आमंत्रित करते हुए कहा कि “अगली मुलाकात उत्तराखंड में ही होगी”। TUDsLifestyle की I am Pahadi टी शर्ट इस वक़्त पहाड़ी राज्यों में ख़ूब धूम मचा रही है।
गौचर के रमन ने केंद्रीय विद्यालय गौचर से इंटर करने के बाद रुड़की से इंजीनियरिंग की ,उसके बाद वह नौकरी की खोज में बंगलुरु चला गया जहाँ एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने लगा लेकिन उसे नौकरी रास नहीं आयी और देहरादून के विवेक चंद और रुद्रपुर के संजय सिंह के साथ अपना स्टार्टअप शुरू किया। अब वे वहाँ उत्तराखंड की लोक संस्कृति और कला को ऑनलाइन बेच रहे हैं , जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की।