POLITICSUttar Pradesh

मुख्यमंत्री  योगी गोरखपुर को देंगे 1821.61 करोड़ रुपये की सौगात।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो — मुख्यमंत्री  योगी गोरखपुर को 1821.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें गोड़धोइया नाला, खजांची फ्लाईओवर, सीवरेज योजना जोन सी पार्ट टू और भटहट-बांसस्थान फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 27 नवंबर को शाम 4.30 बजे से स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में चार बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

और दूसरे दिन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री, चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह यहां करीब एक हजार जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

 

बता दे कि योजना के तहत करीब 10 किलोमीटर में फैले गोड़धोइया प्राकृतिक नाले को पक्का बनाया जाएगा। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नाले के निर्माण और उसके दोनों ओर सड़क बनाने के लिए शासन ने 474 करोड़ 42 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। नाले की शुरूआत में चौड़ाई 10 मीटर होगी और आखिर में यानी रामगढ़ताल के पास 20 मीटर होगी।

 

तो वही गोरखपुर सीवरेज जोन सी पार्ट टू योजना से रोहिन नदी में गिरने वाले तीन नालों से संबंधित 21 वार्डों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसकी लागत 561 करोड़ 34 लाख रुपये है।

Related Articles

Back to top button
Translate »