- इलाज पर होने वाला व्यय राज्य सरकार करेगी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती पौड़ी की छात्रा का हाल चाल जाना। उन्होंने पीडिता का इलाज कर रहे डाॅक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पीडिता को बेहतर इलाज के लिये दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा जायेगा। तथा उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जायेगा। सफदरजंग अस्पताल में भी उनके उपचार के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडिता के इलाज पर होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पीडिता को पैट्रोल से जलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। उन्होंने इस प्रकार की घटना को दुःखद बताते हुए पीडिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत ने भी पीडिता का हाल चाल जाना।
वहीं ऋषिकेश में पौड़ी के कॉलेज छात्रा को आग लगाने की घटना पर एम्स निर्देशक एवं डॉक्टरों से ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने जानकारी ली।उन्होंने बताया छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है छात्रा के उपचार में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, पीड़ित के पूरे इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया इस घटना के आरोपी पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रशासन को दिए हैं।
एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल निवासी 19 वर्षीय नेहा की कुशल क्षेम जानने के लिए आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां अग्रवाल ने विशेष घटना होने के कारण चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही एम्स ऋषिकेश के निदेशक को विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात करने के लिए कहा।
गौरतलब है बीती रविवार को बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा पौड़ी के महाविद्यालय से प्रयोगात्मक परीक्षा देकर अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। इस बीच गहड़ गांव का शादीशुदा युवक मनोज सिंह उसका पीछा करते हुए भीमली तक आ पहुंचा। उसने युवती का रास्ता रोककर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने छात्रा पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी। इसके बाद वह भाग गया। सुनसान इलाका होने के चलते छात्रा की चीख-पुकार सुनकर किसी ने नहीं सुनी। इसी दरम्यान वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने पौड़ी कोतवाली पुलिस को सड़क किनारे एक छात्रा के झुलसी अवस्था में पड़े होने की सूचना दी। आपातकालीन सेवा 108 की मदद से छात्रा को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहाँ से छात्रा को बीती शाम ऋषिकेश एम्स में लाया गया था।