CAPITAL

मुख्यमंत्री ने राज्य में सौभाग्य योजना की शुरुआत और बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन

देहरादून : मुख्यमंत्री ने त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन देने की योजना सौभाग्य का देहरादून से शुरूआत की। वहीँ इसके साथ ही उन्होंने थानों में तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल उद्घाटन भी किया ।

 शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह और मु्ख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग 3.5 लाख घरों में कनेक्शन दिया जाना है। शुक्रवार को ही पूरे प्रदेश में 10 हजार कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रभारी मंत्री योजना के तहत शुक्रवार कनेक्शन वितरित करेंगे।उत्तराखंड में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना(सौभाग्य) का केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी हजारों गांव में बिजली नहीं थी। लेकिन, आज ये संख्या सिर्फ 861 रह गई है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस योजना को पूरे राज्य में निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। 

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में सौभाग्य योजना की शुरुआत राजधानी देहरादून से की। पवेलियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने संयुक्त रूप से इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम रानत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है।

वहीं इस दौरान सचिव ऊर्जा राधिका झा ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण पर फोकस किया जा रहा है। 64 गांवों में बिजली जा चुकी है। जबकि बचे 26 गांवों में जल्द ही बिजली पहुंचा दी जाएगी। सौभाग्य के तहत कैंप लगाकर मिशन मोड में काम किया जाएगा। कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, मंत्री रेखा आर्य, विधायक हरबंश कपूर, खजान दास आदि मौजूद रहे। 

वहीं शुक्रवार को थानो में तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जिसके पहले दिन बर्ड वाचिंग, फिल्म शॉ और परिचर्चा की जाएगी। इसके अलावा हेरिटेज वॉक होगी। जबकि 10 मार्च को बर्ड फोटोग्राफी कार्यशाला, रुरल ईको टूरिज्म कार्यशाला और 11 मार्च को इसका समापन होगा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को थानों में 5वें उत्तराखण्ड स्प्रिंग बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने प्रकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ वन्य जीवों की विविधता को भी उत्तराखण्ड की एक महत्वपूर्ण विशेषता बताया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य आम लोगों और जंगल के बीच की खाई को कम करना है। साथ ही इससे बर्ड वाॅचिंग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि देश में पायी जाने वाली पक्षियों की प्रजातियों की आधे से अधिक प्रजातियां उत्तराखण्ड में पायी जाती हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वन्य जीव हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पशु पक्षियों के अभाव में सृष्टि का चक्र ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए दुनिया के तमाम लोगों और विशेषकर वन्य जीव प्राणी विशेषज्ञों का प्रयास है कि इस विविधता को संरक्षण दिया जाए। यह हमारी आवश्यकता भी है, और उस को बनाए रखने के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं। उत्तराखण्ड विविधता की दृष्टि से बहुत ही संपन्न है, और इस धरोहर को संजोए रखने के हमें लगातार प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
वन मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की विविधता ही यहां की विशेषता है। बर्ड वाचिंग को प्रोत्साहन देने से इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक श्री जयराज सहित अन्य अधिकारी एवं देश-विदेश से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »