चन्द्रशेखर भट्ट ने सचिव सहित महानिदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून । सोमवार को चन्द्रशेखर भट्ट ने सचिव सहित महानिदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण किया। श्री भट्ट ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं/नीतियों एवं कार्यक्रमों का विभिन्न प्रचार माध्यमों से और बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग, आधुनिक संचार तकनीकों का उपयोग करे और जन-जन तक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं।
श्री भट्ट ने विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए निर्देश दिये। मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करें और परस्पर तालमेल से कार्य किया जाए। अधिकारी आधुनिक सूचना तकनीक को अपनाएं और सरकार व शासन द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों व निर्णयों से अपडेट रहें। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखते हुए ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने महानिदेशालय का निरीक्षण कर सभी प्रभागों में पत्रावलियों के बेहतर रख-रखाव के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर निदेशक अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार एवं आशिष कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक के.एस. चौहान, फोटो-फिल्म अधिकारी जगदीश चन्द्र जोशी, सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चन्द्रशेखर भट्ट इससे पूर्व जिलाधिकारी पौड़ी के पद पर तैनात थे। इन्हांने अपर सचिव परिवहन, प्रबंधक निदेशक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, अपर सचिव कार्मिक, सतर्कता, पुनर्गठन, सचिव लोक सेवा आयोग, अपर जिलाअधिकारी कुम्भ मेला जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है।