DEHRADUNUttarakhandweather
उत्तराखंड में 24 तक कई स्थानों पर बारिश की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में 24 मार्च तक बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर को छोड़कर सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं 3500 मीटर ऊंचाई से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं होली पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश मिल सकती है। वहीं 3500 से 4000 मीटर ऊंचाई से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
दून में बुधवार को जहां सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं गुरुवार को मौसम बदल गया। दून में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चली।