UTTARAKHAND

एक मई से मकानों की गणना के साथ अपडेट होगा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना एक मई से 15 जून, 2020

द्वितीय चरण में जनगणना का कार्य नौ फरवरी से 28 फरवरी, 2021 तक

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। जनगणना के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना एक मई से 15 जून, 2020 तथा द्वितीय चरण में जनगणना का कार्य नौ फरवरी से 28 फरवरी, 2021 तक चलेगा। भारत सरकार की जनगणना निदेशक विम्मी सचदेवा रामन ने देहरादून सचिवालय में जनगणना 2021 के प्रथम एवं द्वितीय चरण की कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन दिया।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निदेशक जनगणना ने बताया कि प्रथम चरण के साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अद्यतन भी किया जाएगा। निदेशक ने जनगणना कार्य के लिए विभिन्न स्तरों पर तैनात किए जाने वाले जनगणना अधिकारियों की ड्यूटी एवं मानदेय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जनगणना कार्य में लगाए जाने वाले फील्ड अधिकारियों तथा उनके निर्धारित मानदेय की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के बारे में बताया।

उन्होंने जनगणना-2021 के लिए विकसित किए गए सीएमएमएस पोर्टल की भूमिका एवं इसके क्रियान्वयन के विषय में भी बताया। जनगणना-2021 में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनगणना आंकड़ों का संकलन अनुसूचियों के साथ-साथ मोबाइल एप से भी किया जाएगा। बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षक और प्रदेश स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक का प्रशिक्षण कराया जा चुका है, जो जिला स्तर में नियुक्त 514 फील्ड प्रशिक्षकों को माह मार्च में प्रशिक्षण देंगे तथा अप्रैल माह में जनगणना कार्य में लगाए गए 30,102 प्रगणकों एवं 5474 सुपरवाइजर को प्रशिक्षित करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि जनगणना में इस बार 2018 तथा 2019 बैच के आईएएस प्रोबेशनर को भी जनगणना कार्य में शामिल किया गया है। बैठक में प्रभारी सचिव रंजीत सिन्हा ने भी जनगणना में विभिन्न स्तरों पर तैनात अधिकारियों, प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों के मानदेय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अपर सचिव बंशीधर तिवारी, जनगणना उपनिदेशक एसएस नेगी तथा उपनिदेशक तान्या सेठ तथा सहायक निदेशक भी उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »