CRIME

हत्यारोपित किशोरी की दून के बालिका निकेतन में संदेहास्पद मौत!

  • आत्महत्या दरवाजे के हत्थे से लटककर कैसे है संभव

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून: केदारपुरम स्थित बालिका निकेतन में हत्यारोपित एक नाबालिग किशोरी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी को 12 दिन पहले यहां शिफ्ट किया गया था। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन परिस्थितिजन्य सवाल घटना को संदिग्ध बना रहे हैं। मामला सामने आने के बाद बालिका निकेतन में हड़कंप की स्थिति है।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने देर रात बालिका निकेतन पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। इधर, पुलिस ने चीफ प्रोबेशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी से इस सिलसिले में 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है। साथ ही पुलिस ने अपने स्तर से भी मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। फिलहाल किशोरी के शव को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीना बिष्ट ने देर शाम साढ़े सात बजे के करीब बताया कि शाम को 14 वर्षीय किशोरी बालिका निकेतन के बाथरूम में गई थी, लेकिन काफी देर बाद बाहर नहीं आई। आवाज लगाने पर भी भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद बालिका निकेतन की केयरटेकर ने एक अन्य बालिका को पास की दीवार के सहारे बाथरूम की छत और दीवार के बीच के लगे खुले स्थान से भीतर प्रवेश कराया।

भीतर का नजारा देखकर बालिका की चीख निकल गई और इसके बाद दरवाजा भी तोड़ दिया गया। हत्यारोपित किशोरी मूर्छित अवस्था में बाथरूम के दरवाजे के हत्थे से लटक रही थी। उसे तत्काल दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नेहरू कॉलोनी पुलिस भी दून अस्पताल पहुंच गई और चिकित्सकों से प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि किशोरी अपनी मां की हत्या की आरोपित है। उसे बीती तीन मई को न्यायालय के आदेश पर नारी निकेतन से बालिका निकेतन शिफ्ट किया गया था। अभी तक सामने आए तथ्यों के आधार पर तो खुदकुशी की आशंका अधिक है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट में मौत का कारण पता लगने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL)की टीम को भी बालिका निकेतन भेज दिया गया था। जहां किशोरी का शव मिला, उसके आसपास के फिंगर प्रिंट भी उठाए और बालिका निकेतन के कमरे से उसका सामान भी पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »