प्रदेश में 1.46 करोड़ की नकदी और 1.34 करोड़ की शराब जब्त
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : प्रदेश में लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर राज्य चुनाव आयोग सख्त रवैया अपनाए हुए है। राज्यभर में अभी तक 1.46 करोड़ की नकदी और 1.34 करोड़ की शराब पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने शांति भंग के 4485 मामलों में 32244 का चालान और 21505 को पाबंद किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशो के क्रम में सघन तलाशी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 1.46 करोड़ रुपये की नकदी पकड़े जा चुकी हैं। शुक्रवार को लगभग 84 लाख रुपये पकड़े गए।
यह राशि ऊधमसिंहनगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में पकड़ी गई। पुलिस और आबकारी विभाग अभी तक लगभग 37 हजार लीटर अंग्रेजी, देशी व कच्ची शराब भी पकड़ी जा चुकी है। पुलिस द्वारा इसके 669 और आबकारी 267 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।