UttarakhandUTTARAKHAND

Breaking : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का वाराणसी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

महाजनसंपर्क अभियान के तहत वाराणसी पहुंचे पूर्व सीएम

देहरादून। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वाराणसी पहुंच गए। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका काशी एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया। अभियान की शुरुआत बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन के साथ करेंगे।

Big News : अंकिता हत्याकांड- सरकारी वकील पर अभियुक्तों को बचाने का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वाराणसी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार 3 जून को सुबह आजमगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाबा भैरवनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। आजमगढ़ के एक होटल में प्रेस से वार्ता करेंगे। उसके बाद दोपहर में नेहरू सभागार आजमगढ़ में प्रबुद्ध सम्मेलन में वरिष्ठ नागरिकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Breaking : विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को लगाई फटकार, हुई नाराज

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के विकास कार्यों को लेकर उन्हें जागरुक करेंगे। तत्पश्चात श्रीमन मंगलम हाल में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में रखकर कैसे जनता को जागरुक किया जा सकता है, इस बारे में भी मीडिया वालंटियरों के साथ चर्चा करेंगे। शाम को लोकसभा क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तियों के घर जाकर उनसे संपर्क स्थापित करेंगे। इस दौरान उनके साथ आजमगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुवा सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मीडिया द्वारा राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर पूछे गए सवालों के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। और विदेश में जाकर देश की छवि खराब नहीं करनी चाहिए। वहां तो वयम पंचाधिकम शतम का भाव होना चाहिए। यदि राजनीतिक विरोध है भी तो देश के अंदर है।

राहुल गांधी बहुत ज्यादा निराश और हताश हैं। इस कारण से विदेश में जाकर देश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। 2000 के नोट बंदी पर पूर्व सीएम ने कहा कि भारत धीरे धीरे डिजीटल पेमेंट की ओर जा रहे हैं। देश विकसित राष्ट्र और जीरो करप्शन की ओर जा रहे हैं। आज निचला व्यापारी भी डिजीटल पेमेंट कर रहा है। आगामी चुनाव में दो हजार की नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि सामान्य व्यक्ति इस नोटबंदी से खुश है और उसका समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।

गौरतलब है कि भाजपा आलाकमान ने आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से हर लोकसभा क्षेत्र में देशव्यापी महाजनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों आजमगढ़, बलिया, बांसगांव, सलेमपुर और देवरिया में जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »