POLITICS

सांसद टिहरी को प्रेमनगर के व्यापारियों ने दिखाए काले झंडे

  • अटल वाटिका के शिलान्यास कार्यक्रम में व्यापारियों का हंगामा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : भाजपा सांसद माला राज्य लक्ष्मी उस समय एक कार्यक्रम के दौरान तब असहज हो गई जब कुछ लोगों ने सांसद को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध शुरू कर दिया। दरअसल सांसद माला राजलक्ष्मी प्रेम नगर क्षेत्र में अटल वाटिका के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां स्थानीय व्यापारियों ने अतिक्रमण अभियान के दौरान अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नियम के विरुद्ध तोड़े जाने और सरकार द्वारा इसकी सुध नही लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की और सांसद को आईना दिखाया। व्यापारियों ने काले झंडे दिखाने के बाद उनके सामने अपनी बात रखी।

प्रेमनगर विंग दो में पार्क के सौन्दर्यीकरण कार्य के शिलान्यास पर पहंुची टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को क्षेत्रवासियों, व्यापारियों, कांग्रेस, भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर व्यापारियों ने उनकी सुध न लिये जाने पर काले झंडे दिखाये और कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया।
यहां प्रेमनगर बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज के नेतृत्व में व्यापारी व क्षेत्रवासी निर्दलीय पार्षद के द्वारा नेहरू पार्क के सौन्दर्यीकरण करने के शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया, और सांसद के व्यापारिया से न मिलने पर सभी नाराज हो गये। सांसद दूसरे रास्ते से कार्यक्रम स्थल पर पहंुची है जिसकी सूचना मिलते ही सभी व्यापारी वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहंुचे गये और वहां पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। व्यापारियों ने नेहरू पार्क का नाम बदलकर अटल वाटिका किये जाने का भी विरोध किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज ने कहा कि जिस प्रकार से नियम विरूद्ध प्रेमनगर का अतिक्रमण हटाया गया और व्यापारियों व क्षेत्रवासियों को बेरोजगार कर दिया गया और यहां पर सांसद ने एक बार भी व्यापारियों की सुध नहीं ली,  जबकि उन्हें एक पत्र भी भेजा गया लेकिन इसके बाद भी वह अतिक्रमण हटते समय व्यापारियों के बीच नहीं पहंुची, जब हमारा दुख दर्द की नहीं सुना जायेगा और पार्क से किसी को क्या लेना देना। उन्होंने कहा कि सांसद टिहरी क्षेत्र की है और जिसमें प्रेमनगर भी शामिल है लेकिन व्यापारियों के सुख दुख की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिससे उनमें रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि अनावश्यक रूप से पार्क का नामकरण किया गया है यह भी खेद का विषय है।
इस अवसर पर सुमित खन्ना ने सांसद को घेरते हुए अतिक्रमण के दौरान प्रभावित हुए दुकानदारों व क्षेत्रवासियों को बसाने का काम किया जाना चाहिए था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हे ओर लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है। व्यापारियों को मुआवजा व दुकानें देनी है लेकिन प्रेमनगर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल 16 दुकानों को तोडने का आदेश आया था लेकिन यहां पर सभी दुकानें तोड़ दी गई है लोगों की जमा पूंजी निकलती जा रही है। साठ साल से अधिक समय से यहां पर निवास कर रहे है और इस बुढापे में वह कहां जायेंगेें।
इस अवसर पर सांसद ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। वहीं व्यापारियों ने भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल का भी घेराव किया। इस अवसर पर विरोध दर्ज करने वालों में राजीव पुुंज, लालचन्द क्षेत्रपाल, सुमित खन्ना, जितेन्द्र भाटिया, राजेश मांला, गुरदीप सिंह, फुरकान कुरैशी, सचिन, ललित चान्ना, हरपाल सिंह, जतिन तलवार, रविन्द्र सिंह रैना, अतुल कुमार सहित अनेक व्यापारी व क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर भाजपा जीएमएस मंडल अध्यक्ष व अन्य स्थानीय पदाधिकारियों को शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित न किये जाने पर उन्होंने भी सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह के समक्ष अपना विरोध दर्ज किया। 

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »