निर्दलीय प्रत्याशी नौटियाल की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जोरदार चुनावी बिगुल फूक दिया है। सोमवार को गुप्तकाशी में आशा नौटियाल के पक्ष में आयोजित रैली और जनसभा में केदारघाटी की जनता का हूजूम उमड़ा पड़ा। इस भीड़ को देखकर निश्चित ही अन्य प्रत्याशियों के हौसले पस्त हो गये हैं। किसी निर्दलीय प्रत्याशी की जनसभा में इस प्रकार की पहली बार भीड़ उमड़ी। भीड़ को देखकर लग रहा है कि इस बार जनता केदारघाटी में परिवर्तन करेगी।
गुप्तकाशी मुख्य बाजार में आयोजित जनसभा में निर्दलीय प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने उनके साथ धोखा किया है। भाजपा ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है, जिसने केदारघाटी की जनता को खून के आंसू रूलाया है। प्रत्याषी ने आपदा पीड़ितों की नाम की धनराशि को खुद ठिकाने लगाने का कार्य करते हुये अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट में आगे होने के बावजूद भी भाजपा ने उन्हें नकार कर केदारघाटी की जनता को ठेस पहुंचाई है। आपदा के बाद केदारघाटी में कोई कार्य नहीं हो पाये। हाईवे की हालत जस की तस है। आपदा पीड़ितों का विस्थापन नहीं हो पाया है। कई आपदा पीड़ित ऐसे भी हैं, जिनको आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।
उन्होंने कहा आपदा पीड़ितों के लिये आये हुये पैंसे को जमकर ठिकाने लगाया गया। भाजपा ने जो गलती करी है, उसका अंजाम भाजपा को 11 मार्च को पता चल जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता का पूरा समर्थन मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशी यहां बाहर से आकर शराब बांटकर वोट पाना चाहते हैं। जो कि केदारघाटी के युवाओं के साथ खिलवाड़ है।
आशा नौटियाल ने कहा दागी-बागी और पैरासूट प्रत्याशियों को जनता 15 फरवरी को सबक सिखायेगी। जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर निर्दलीय प्रत्याशी खुश नजर आई। वहीं जनता ने भी आषा नौटियाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर विपिन सेमवाल, प्रबल सिंह नेगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।