लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत बंबई घाट के पास गंगा नदी में बहे युवक की खोजबीन में एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग ऑपरेशन।
ऋषिकेश – आज पुलिस थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बंबई घाट के पास एक युवक गंगा नदी में बह गया है, जिसमें सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम अपर उपनिरीक्षक महावीर चौहान के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त व्यक्ति दिल्ली से ऋषिकेश अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था व गंगा किनारे नहाने के दौरान उक्त युवक का पैर फिसलकर अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
युवक का नाम :- अर्चित कपूर उम्र 27 वर्ष पुत्र अविनाश कपूर निवासी :- सहादरा उत्तर पूर्वी दिल्ली ।