बड़ी ख़बर उत्तराखंड: दारोगा को दंपत्ति ने लगाया चूना, ऐसे की धोखाधड़ी

Big news Uttarakhand: The couple cheated the inspector, such a fraud
उत्तराखंड: देहरादून में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, इस बार धोखाधड़ी का शिकार एक दारोगा को होना पड़ा, मकान बेचने का सौदा कर दंपती ने 1.11 लाख रुपये हड़प लिये, बताया जा रहा है कि दंपती ने सौदा 1.21 करोड़ रुपये में किया और एडवांस 1.11 लाख रुपये के चेक ले लिये, दूसरी तरफ दरोगा ने मकान खरीदने के लिए लोन का आवेदन कर दिया, पता चला की दंपती ने मकान का सौदा कई और लोगों से भी किया है और उनका काम केवल रूपये हड़पना है।
बड़ी ख़बर: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे नियम, करें ये काम वरना होगी परेशानी जानकारी के मुताबिक दंपती ने मकान की रजिस्ट्री के नाम पर आनाकानी शुरू कर दी और दारोगा द्वारा दिये रूपये भी वापस नहीं किये, तब उन्हें पता लगा कि आरोपी दंपती ने ऐसा फ़्रॉड कई लोगों के साथ किया है।जिसके बाद इस मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।