UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : प्रो0 राकेश कुमार ढोडी बने एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव

प्रो0 राकेश कुमार ढोडी बने एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव

श्रीनगरः प्रो0 राकेश कुमार डोडी को हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। प्रो0 राकेश कुमार डोडी वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में डीन के पद पर कार्यरत हैं।

प्रो0 डोडी विश्वविद्यालय में विभिन्न जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं। वह वर्तमान में टूरिज्म डिपार्टमेंट के भी विभागाध्यक्ष हैं इसके अलावा वह स्टूडेंट प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेंट भी हैं। प्रो0 डोडी ने टूरिज्म और मैनेजमेंट से संबंधित कई पुस्तकें लिखी जो शोद्यार्थियों के लिये खासी महत्वपूर्ण हैं।

प्रबंधन कौशल के धनी प्रो0 डोडी कुशल प्रशासक व अच्छे वक्ता भी हैं, यही कारण है कि वह कम उम्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर आसीन हुये। बेहत्तर शिक्षाविद व दूरदर्शी सोच रखने वाले प्रो0 डोडी के पास शिक्षा व शोध के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »