UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

उत्तराखंड।

खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद शनिवार देर रात उन्हें जेल प्रशासन की टीम जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वहीं बताया जा रहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के मुताबिक पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लूजमोशन (दस्त) की शिकायत है. जिसके कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है. बता दें कि चैंपियन की ओर से शुरू से ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है. जमानत के समय भी उनके वकीलों की ओर से स्वास्थ्य कारणों के बारे में बताया गया था.
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुए गोलीकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जेल अस्पताल से हरिद्वार जिला अस्पताल में रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार से उन्हें दस्त की समस्या थी और आज शौच के साथ खून आने की शिकायत पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया.

चैंपियन की तबीयत बिगड़ने के बाद, जेल प्रशासन ने उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. हालांकि, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चैंपियन को हृदय रोग की दिक्कत होने की शिकायत बताई है. अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button
Translate »