बड़ी ख़बर: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस ने तड़के किया गिरफ्तार
अमृतपाल सिंह को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा हैं। पकड़े जाने के बाद अमृतपाल ने कहा कि मेरी गिरफतारी अन्त नही शुरुआत हैं। अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने खुद सरेंडर किया है। उसकी तलाश 18 मार्च से लगातार चल रही थी। आखिरकार 36 दिन बाद उसने नोटकीय ढंग से सरेंडर किया है। पुलिस ने हाल ही में उनकी पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया था।
किरणदीप कौर को अप्रवासन अधिकारियों ने तब पकड़ा था जब वह 20 अप्रैल को लंदन के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रही थी। अमृतपाल सिंह दो बार, 18 मार्च को जालंधर जिले में और फिर 28 मार्च को होशियारपुर में दो बार मैनहंट से बच गया था।
अमृतपाल सिंह को रोडेवाल गांव से पंजाब पुलिस बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले आई है। यहां से अमृतपाल को हवाई मार्ग से असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है।