उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली धरती
हल्द्वानी/पिथौरागढ़ : आज फिर उत्तराखंड में सुबह 11.29 बजे भूकंप से लोग दहल गये। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ व नैनीताल के हल्द्वानी में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बड़ी खबर : शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई जनपदों की जिम्मेदारी
हालांकि तीव्रता कम होने की वजह से कुछ ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई है।
आज सुबह 11:32 बजे राज्य के पिथौरागढ़ जनपद सहित विभिन्न क्षेत्रों में भुकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल आंकी गई है।
हालांकि अभी तक पिथौरागढ़ में किसी प्रकार के नुकसान की और जान-मन की हानि की कोई खबर नहीं है, लेकिन जिस तरीके से एक के बाद एक करके उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि पिथौरागढ़ में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।