बड़ी खबर: विधायकों को धामी सरकार दे सकती है यह तोहफा..

Big news: Dhami government can give this gift to MLAs ..
उत्तराखंड की धामी सरकार विधायकों के विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार जिसके लिए बतौर प्लान भी तैयार कर रही है। अब सवा चार करोड़ रुपए सालाना विधायक निधि किए जाने की तैयारी चल रही है। ग्रामीण विकास विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। आगामी कैबिनेट की बैठक में इसे प्रस्तुत किया जा सकता है अभी तक 3करोड़ 75 रुपए सालाना विधायक निधि दी जाती है।
उत्तराखंड: अब आसान हुआ छोटे साइज के प्लॉट पर मकान बनाना! मिनटों में…
प्रदेश की धामी सरकार विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी करने का बना रही प्लान
सवा चार करोड़ रुपए सालाना हो सकती है विधायक निधि,
देश के टॉप स्कूलों की रैंकिग लिस्ट जारी! देश में बने नंबर-1 पर देहरादून के दो स्कूल
ग्रामीण विकास विभाग कर रहा इसका प्रस्ताव तैयार,
आगामी कैबिनेट बैठक में ग्रामीण विकास विभाग प्रस्तुत करेगा प्रस्ताव,
3 करोड ₹75 लाख मिलती है सालाना विधायक निधि,
विधायकों की मांग 18% जीएसटी काटने के बाद कम हो रही है विधायक विकास निधि,
सूत्रों की मानें तो 40 से 50 लाख रुपए बढ़ सकती है विधायकों की विकास निधि,