मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वनाग्नि की समस्या पर ली बैठक
रिपोर्ट भगवान सिंह। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वनाग्नि की समस्या पर ली बैठक
बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद
वनाग्नि रोकने के लिए ली गई समीक्षा
आपदा प्रबंधन ने बजट जिलाधिकारी को सौंपा
हर स्तर पर वनाग्नि को रोकने का किया जा रहा प्रयास
वनाग्नि करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कारवाई
13 एफआईआर में 6 लोग चिन्हित 4 लोगो की गिरफ्तार
पौड़ी और अल्मोड़ा में एनडीआरएफ होगी तैनात
5 लोगो की अब तक वनाग्नि से मौत
जागरूक व्यक्तियों को सरकार की तरफ से मिलेगा इनाम
सहभागिता से ही रुकेगी जंगल की आग– राधा रतूड़ी
एक सप्ताह के बिहतर आग बुझाने का रखा लक्ष्य – राधा रतूड़ी