DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : यमुनोत्री क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर सीएम से मिले चौहान, सौंपा ज्ञापन

यमुनोत्री क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर सीएम से मिले चौहान, सौंपा ज्ञापन

देहरादून। यमुनोत्री क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की और उन्हे यमुनोत्री क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन मे ग्राम पंचायत नगान गाँव देन के रवाडा से दुगडा शमशान घाट तक (जो लगभग 40 गाँवों का शमशान घाट है ) तक सड़क निर्माण का कार्य , कथनौर से नकोडा, कपोला मोटर मार्ग का निर्माण, मशाल गांव से फरी मणपा कोटी को जोड़ने के लिए मोटर पुल निर्माण ग्राम पंचायत चपटाड़ी एव बचाण गांव से सरनोल को जोड़ते हुए रखण्ड खड मोटर पुल सहित सड़क मार्ग, देव चाडिक खरादी झूला पुल नामक तोक मे यमुना नदी के तट पर सुरक्षा ब्लॉक आरसीसी निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत स्यालना से गडोली तक सड़क निर्माण कार्य प्रमुख मांगे हैं।

चौहान ने बताया कि सीएम ने सभी मांगो को जल्द ही पूरी करने का अश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »