बड़ी ख़बर :-यहाँ हुए 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 3 होमगार्डों पर भी कार्रवाई
NEWSBig breaking :-यहाँ हुए 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 3 होमगार्डों पर भी कार्रवाई
डियूटी पर न मिलने पर 01 हे0का0 04 कास्टेबल लाईन हाजिर 03 होमगार्डों का एक दिन का वेतन रोका ।
डियूटी में सतर्क मिले पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन किया डियूटी पर न मिलने वाले 1 हेडकास्टेबल तथा 4 कास्टेबल को लाईन हाजिर किया तथा 3 होमगार्डों के 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये
1- हे0का संजीत राणा ,, का0 विजय वर्मा – चीता मोबाईल तिकोनिया से वर्कशा लाईन पर अनुपस्थित
2- का0 कमलेश नौला – चीता मोबाईल बरेली रोड हाईवे पर अनुपस्थित
3- का0 मौ0 अजीम, का0 अरुण कुमार- चीता मोबाईल रामपुर रोड सरगम टाकेज पर अनुपस्थित
4- हो0गा0- निर्मल, सरजीत सिंह, गोपाल राम का 01 दिन का वेतन काटने के आदेश दिये ।
5- रात्री में डियूटी चैक करने का दायित्व रात्री अधिकारी का होता है लिहाजा रात्री अधिकारी का भी जांच की जा रही है।
6- पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में कही भी औचक चैंकिग की जा सकती है जो भी अधिकारी /कर्मचारी डियूटी के प्रति लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
7 – रात्री गस्त , पिकेट, चीता में लगी डियूटी बहुत महत्वपूर्ण होती है इन्ही डियूटियो के भरोसे आम जनता चैन से सोती है , रात्री में हर अनजान/संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करनी चाहिए