- क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में भावना पांडेय ने कि शिरकत
- चर्च के फादर ने भावना पांडे को दी अग्रिम जीत की शुभकामनायें
- क्रिसमस प्रभु ईसा मसीह के जन्म लेने की अद्भुत घटना है: भावना
- जनता का से मिल रहा समर्थन, 2024 जीत सुनिश्चित : भावना
हरिद्वार : लोक सभा प्रत्याशी भावना पांडेय ने सोमवार को क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर चर्च के फादर ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य-संगीत की आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर चर्च के फादर ने भावना पांडे को अग्रिम जीत की शुभकामनाये दी।
वहीँ बतौर मुख्य अथिति पहुंची भावना पांडे ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा क्रिसमस प्रभु ईसा मसीह के जन्म लेने की अद्भुत घटना है। वे इस धरती पर लोगों का उद्धारकर्ता के रूप में जन्म लिए और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया और आज इस कार्यक्रम में आकर उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद व् शुभकामनाये मिली है ,और संभ्रांत जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उस तरह से 2024 जीत सुनिश्चित है।