- निर्दलीय महिला प्रत्याशी के साथ पुलिस की बदसलूकी !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई टिहरी। मतदान केंद्र नंबर 10 (केंद्रीय विद्यालय) में सुबह करीब 11 बजे अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी के एक समर्थक के साथ थानाध्यक्ष की किसी बात को लेकर झड़प हो गई। मामला बढऩे पर पुलिस समर्थक को थाने ले गई। उसके बाद दर्जनों समर्थक भी वहां पहुंच गए। इस बीच अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा उनियाल ने वहां पहुंच कर थानाध्यक्ष के रवैये को लेकर काफी नाराजगी जताई है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि थानाध्यक्ष ने निर्दलीय महिला प्रत्याशी सुषमा उनियाल के साथ भी बदसलूकी की है। इस दौरान थाने में काफी देर तक खूब हंगामा हुआ। गुस्साए थानाध्यक्ष ने मीडिया को भी नहीं बख्शा और उन्हें बाहर जाने की चेतावनी देते रहे।
निकाय चुनाव के लिए रविवार को सुबह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था। करीब 11 बजे थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा और अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा उनियाल के भाई आर्किटेक्ट केसी कुडिय़ाल के बीच वार्ड 10 मतदान केंद्र के बाहर मतदाता पर्ची आवंटन के लिए लगाए गए स्टॉल को लेकर बहस हो गई। मामला इतना गरमा गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस आर्किटेक्ट को थाने ले गई।
यह खबर फैलते ही कई समर्थक और प्रत्याशी भी थाने पहुंच गए। जहां थानाध्यक्ष और प्रत्याशी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं ने मामला शांत कराने का प्रयास किया। अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा उनियाल ने कहा कि थानाध्यक्ष ने उनके साथ हाथापाई और गाली-गलौच कर अभद्रता की है। उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ आरओ को तहरीर दी है।
मामले में रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी के अभिकर्ता ने थानाध्यक्ष पर सुषमा उनियाल के साथ बदसलूकी करने और धमकाने का आरोप लगाने की तहरीर दी है। इसकी जांच की जाएगी।
वहीं एसएसपी टिहरी डा. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि चुनाव के दौरान हुए हंगामे में आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही प्रत्याशी सुषमा उनियाल और अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।