Uttarakhand

उत्तराखंड के हर जिले में आयुष मंत्रालय बनाएगा 50 बेड का हॉस्पिटल

  • हर गांव में आयुष मंत्रालय आयुष वेलनेस सेंटर खोलेगा
  • यूनानी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और योग को लेकर बढ़ी काफी जागरुकता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
ऋषिकेश । केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यशो नाइक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर आयुष मंत्रालय का प्रदेश के हर जिले में 50 बेड का आयुर्वेदिक हॉस्पिटल बनाने का लक्ष्य है, जिसके लिए काम शुरू हो चुका है। उत्तराखंड के हर गांव में आयुष मंत्रालय आयुष वेलनेस सेंटर भी खोलेगा। जिससे पहाड़ के लोगों को पहाड़ में ही सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी।
चमोली दौरे से रविवार को ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद यशो नाइक ने मुनिकीरेती स्थित गंगा रिजॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आयुष मंत्रालय की ओर से शुरू की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। श्रीपद नाइक ने बताया कि देश के 600 में से 77 जिलों में इन हॉस्पिटलों के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जल्द ही उत्तराखंड में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार राज्य को 50 प्रतिशत तक आर्थिक मदद देगी।
उन्होंने ये भी कहा कि आज लोगों में भारतीय पैथी, यूनानी, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और योग को लेकर काफी जागरुकता बढ़ गई है। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुर्वेद और योग से जोड़ा जाए। श्रीपद नाइक ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ों में अश्वगंधा और कुटकी जैसी बहुमूल्य जड़ी-बूटियां है, जिनकी विदेशों में भी काफी मांग है। ऐसे में पहाड़ों पर नेशनल प्लांटेशन बोर्ड की मदद से इन जड़ी बूटियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को योग नगरी के रूप में पहचाना जाता है। सरकार का लक्ष्य होगा कि ऋषिकेश को योग कैपिटल के रूप में और भी बेहतर रूप दिया जाए। इसके लिए ऋषिकेश में सरकार नये योग केंद्र खोलेगी। 150 ओपन योग पार्क बनाने की भी योजना है, जिनपर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »