घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला
कर्णप्रयाग : नारायणबगड़ विकासखंड के पैठाणी गांव के समीप घास काट रही महिला को हमलाकर भालू ने घायल कर दिया। स्कूल के निकट हुई इस घटना से लोगों में दहशत है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पैठाणी गांव निवासी विमला देवी (45 वर्ष) पत्नी शिव दत्त देवराड़ी गांव के निकट प्राथमिक विद्यालय के पास दोपहर को घास काटने गई थी। तभी वहां घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। विमला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों वहां पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाया।
उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक महिला के चेहरे पर गहरे घाव हैं।
वहीं, पैठाणी की प्रधान सुनीता देवी के मुताबिक जहां महिला पर हमला हुआ वहीं पर प्राथमिक विद्यालय है। गनीमत यह रही कि इन दिनों स्कूलों में छुट्टी है। उन्होंने कहा कि स्कूल के निकट हुए हमले से लोगों में दहशत है।