NATIONAL
सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को मिली जमानत तो महाराष्ट्र सरकार को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने रायगढ़ पुलिस को अर्नब गोस्वामी को रिहा करने के दिया आदेश
महाराष्ट्र में आदमी ने आत्महत्या की और सीएम को दोषी ठहराया; क्या आप सीएम को गिरफ्तार करेंगे? : वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ : उनकी जो भी विचारधारा हो, विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं और अगर विचारधारा अलग तो चैनल न देखें।
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
चार नवंबर को गिरफ्तार किए गए थे अर्नब गोस्वामी
अर्नब गोस्वामी को चार नवंबर को मुंबई में उनके निवास से गिरफ्तार करके पड़ोसी जिले रायगढ़ के अलीबाग ले जाया गया था। उन्हें और दो अन्य आरोपियो को बाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजने से इंकार कर दिया था। अदालत ने तीनों को 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। गोस्वामी को शुरू में अलीबाग जेल के लिए कोविड-19 पृथकवास केन्द्र के रूप में एक स्थानीय स्कूल परिसर में रखा गया था, लेकिन 8 नवंबर को उन्हें रायगढ़ जिले में स्थित तलोजा जेल भेज दिया गया क्योंकि उन पर न्यायिक हिरासत के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल का आरोप था।