देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य में शनिवार 11 मार्च, 2017 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव/मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश में सभी 13 जनपदों में कुल 15 मतगणना केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
उत्तरकाशी में राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज भवन, चमोली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज भवन गोपेश्वर, रूद्रप्रयाग में बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि, टिहरी में राजकीय आई.टी.आई. भवन नई टिहरी, देहरादून में स्पोट्र्स कालेज रायपुर, हरिद्वार में दो मतगणना केन्द्र कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद तथा विकास भवन रोशनाबाद, पौड़ी में राजकीय इण्टर कालेज पौड़ी, पिथौरागढ़ में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन, बागेश्वर में पंडित बद्रीदत्त पाण्डे स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन, अल्मोड़ा में राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान चिलकापिटा अल्मोड़ा, चम्पावत में दो मतगणना केन्द्र वन पंचायत हॉल तथा रैन बसेरा हॉल, नैनीताल में एम.बी.पी.गल्र्स कालेज भवन हल्द्वानी, उधमसिंहनगर में न्यू मंडी समिति, बगवाड़ा रूद्रपुर मतगणना केन्द्र होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि सभी 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये कुल 864 काउंटिंग टेबल लगाई गई हैं, जिन पर कुल 10,854 मतदान केन्द्रों की मतगणना होगी। निर्वाचन में कुल 637 प्रत्याशियों के परिणाम तय होंगे। मतगणना शनिवार 11 मार्च, 2017 को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार शांतिपूर्वक, सुचारू एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी भी कराई जायेगी।
राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं आई.जी. श्री दीपम सेठ ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्वक एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने बताया कि सी.ए.पी.एफ. की 10 कम्पनियां, पी.ए.सी. की 14 कम्पनियां, 3000 कांस्टेबल, 350 हेड कांस्टेबल, 550 सब इंस्पेक्टर, 50 इंस्पेक्टर एवं 30 राजपत्रित पुलिस अधिकारी मतगणना ड्यूटी में लगाए गये हैं।
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी : राधा रतूड़ी
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें।
एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।
हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे