Alert: मौसम का तत्कालिक पूर्वानुमान जारी, इन जिलों में बारिश के आसार
Alert: Immediate weather forecast released, rain expected in these districts
देहरादून। मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक राज्य के 3 जनपदों में बरसात होने की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राजधानी व आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपद में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा और बर्फबारी तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 4 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की-हल्की बरसात गर्जन के साथ बर्फबारी हो सकती है तथा राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दून में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री, मुक्तेश्वर में 21.9 डिग्री व 6.9 डिग्री जबकि टिहरी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।