50 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं व रक्तदान शिविरों के आयोजनकर्ता हुए सम्मानित
पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल पूजा, प्रियंका, अंजना सहदेव व अमनदीप कौर को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही रक्तदाताओं,रक्तदान शिविरों के आयोजन में जुटी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
एम्स में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के तहत स्वैच्छिक रक्तदान जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरुक करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
इस दौरान निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने उन्हें रक्तदान का महत्व बताया, उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी जरुरतमंद को जीवनदान दिया जा सकता है, लिहाजा प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष डा. गीता नेगी ने बताया कि 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एम्स संस्थान की ओर से माहभर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत इस माह में अब तक ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से पांच रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इसके अलावा व्याख्यानमाला के साथ ही पोस्टर, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत, एमएस डा. ब्रह्मप्रकाश, प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डा. किम जैकब मैमन, प्रो. लतिका मोहन ने एम्स संस्थान की ओर से 50 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं व रक्तदान शिविरों के आयोजन में बढ़चढ़कर भागीदारी करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रहे कार्तिक, अर्चित, हरीश,ऋतांशु, उद्देश्य,शुभम, आकांक्षा, पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल पूजा, प्रियंका, अंजना सहदेव व अमनदीप कौर को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
विभाग में रक्तदान शिविरों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए डा. सुशांत कुमार मीनिया, दिनेश सेमवाल व अंजू ढौंडियाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धीरज मखीजा, गोपाल नारंग, प्रियंका टुटेजा, अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, डा. विभा चौधरी, डा. निरंजन, अतुल जैन, डा. शीतल मल्होत्रा, डा. दलजीत कौर, डा. ईशा, डा. सारिका,डा. सताक्षी, डा. सैकत,डा. दाउद,डा. रंजन,डा. अमरनाथ आदि मौजूद थे।