World News

अभिलाषा जोशी को कौनस्युलेट जर्नल ऑफ़ इंडिया कनाडा के पद पर किया तैनात

कमल जगाती 

नैनीताल : भारत सरकार ने नैनीताल की बेटी अभिलाषा जोशी को कौनस्युलेट जर्नल ऑफ़ इंडिया इन कनाडा के पद पर तैनात किया है। वो टोरंटो और वैंकयुवर स्थित कार्यालय में बैठेंगी। वे पूर्व कौनस्युलेट जर्नल दिनेश भाटिया की जगह कौनस्युलेट जर्नल की जगह संभालेंगी।

अभिलाषा की प्राथमिक शिक्षा नैनीताल के सैंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल और जी.जी.आई.सी.स्कूल से हुई जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम महिला कॉलेज से अपनी शिक्षा ग्रहण की ।
नैनीताल स्थित माल रोड में इंडिया होटल के समीप आनंद निवास में रहने वाली अभिलाषा ने स्थानीय सेंट मैरिज स्कूल में कक्षा एक से सन 1987 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर सन 1989 में इंटर की परीक्षा जी.जी.आई.सी.स्कूल तल्लीताल से पूरी की।

अभिलाषा ने इसके बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम महिला कॉलेज से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। अभिलाषा ने दिल्ली विश्वविध्यालय से साइकोलॉजी से स्नातकोत्तर किया। सन 1995 में अभिलाषा ने भारतीय विदेश सेवा(Indian Foreign Service) की कठिन परीक्षा पास करके सबको चौंका दिया। कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों के बाद अभिलाषा को एक मई 2014 को ब्राजील के साओ पोलो में बतौर भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India CGI) बनाकर भेजा गया था ।

ब्राजील ओलम्पिक में भारत की भागीदारी में अभिलाषा ने अहम् भूमिका निभाई थी । माना जा रहा है कि उसी के फलस्वरूप अभिलाषा को कनाडा में कौनस्युलेट जर्नल ऑफ़ इंडिया जैसे अहम् पद पर नियुक्त किया गया है ।

अभिलाषा की शादी नेवी अफसर नितिन जोशी से हुई जिनसे उनकी एक लड़की और एक लड़का है। अभिलाषा के बड़े भाई संजय टम्टा अमेरिका में इंजीनियर हैं और उनकी बड़ी बहन रश्मि श्रीवास्तव ने बैंक से इच्छा सेवानिवृत्ति ले रखी है और अपनी माँ हीरा रानी के साथ रहती है।

अभिलाषा को भारत समेत उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने ले लिए बधाई ! नैनीतालवासी आपकी इस उपलब्धि से बहुत गौरवान्वित हैं और आशा करते हैं कि आप लगातार आगे बड़ते जाएंगी ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »