18 मई प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
चारधाम यात्रा 2021 : मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नरेन्द्रनगर : विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 18 मई मंगलवार प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। तेल कलश ( गाडू घड़ा) यात्रा तिथि 29 अप्रैल है। बसंत पंचमी के पावन मौके पर नरेंद्रनगर राजमहल में टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह की मौजूदगी में राजपुरोहित ने पंचांग देखकर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई । अब इसके बाद बाबा केदार के धाम केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन उखीमठ में तय की जाएगी। जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर वर्ष अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं।
श्री बदरीनाथ धाम के मुहूर्त के लिए परम्परानुसार बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मंगलवार सुबह डिम्मर से डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के प्रतिनिधि नरेश डिमरी, एडवोकेट पंकज डिमरी, जयंती प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, अंकित डिमरी आदि गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी के राजा के महल स्थित राजदरबार पहुंचे।
राजदरबार में महारानी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और अन्य सुहागिन महिलाओं ने तिल के तेल को निकालकर गाडू घड़े में रखा। जो भगवान बद्रीविशाल के मंदिर में अखंड दीपक में यात्रा प्रारम्भ होने के बाद डाला जाता रहा है। वहीं गाडू घड़ी को अब यहाँ से डिम्मर गांव ले जाया जायेगा जिसे बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले 29 अप्रैल से तेल कलश शोभा यात्रा निकालते हुए डिम्मर गांव से सिमली कर्णप्रयाग होते हुए बदरीनाथ पहुँचाया जाएगा। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद इसी तेल से भगवान बद्रीनाथ का अभिषेक किया जाता है और इसे ही अखंड दीपक में डाला जाता है।
इस शुभ बेला पर राज दरबार टिहरी नरेन्द्र नगर में बदरी विशाल जी के दिन देखने के लिए रावल इश्वरी बदरी प्रसाद नम्बूदरी बदरी नाथ धाम महाराजा मुनुजेन्द्र शाह महारानी माला राज लक्ष्मी शाह धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल जी राज पुरोहित उनियाल जी गढ़वाल सांसद तिरथ सिंह रावत जी पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह गाँव वासी जी पुराना दरबार के भवानी प्रताप सिंह पंवार महानगर अध्यक्ष देहरादून सीताराम भट्ट जी हमारे देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बी डी सिंह जी मुख्य अभियन्ता अनिल ध्यानी जी डिमरी केन्द्रीय पंचायत के कार्यकरी अध्यक्ष विनोद डिमरी डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी मालगुजार शिवप्रसाद डिमरी भीतर के बड़वा पंकज डिमरी लक्ष्मी प्रसाद डिमरी आचार्य कृष्णा नन्द नौटियाल पूर्व सदस्य बी के टी सी हरिश डिमरी सचिव दिनेश डिमरी पूर्व सदस्य बी के टी सी भास्कर डिमरी जी पूर्व अध्यक्ष डिमरी पंचायत के डिमरी संघ के विष्णु भट्ट जी पंकज हटवाल डाक्टर हरीश गौड़ मिडिया प्रभारी सभी डिमरी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।