STATES
उत्तराखंड गौरव स्व.हीरा सिंह राणा के परिजनों का दिल्ली भाजपा ने किया सम्मान


नई दिल्ली : उत्तराखंड की लोक संस्कृति,लोक परंपराओं,लोक उत्सवों और लोकगीतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले लोक गायक हीरा सिंह राणा के परिजनों को दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को सम्मानित किया।
इन्हीं लोक संस्कृति कर्मियों में श्रेष्ठ नाम हीरा सिंह राणा जी का है। जो आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं,लेकिन उनके गीत हमेशा हमारे साथ मौजूद रहेंगे। हीरा सिंह राणा जी ने कुमाऊंनी लोकगीतों को नई दिशा व ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस लिए हम सब का आज यह कर्तव्य बनता हैं कि हम उनके परिवार और उनसे जुड़े लोगों का सम्मान करें। जिसके लिए आज हमने आज का यह आयोजन रखा है।
इस मौके पर जिला मयूर विहार भाजपा अध्यक्ष विनोद बछेती ने इस आयोजन के लिए समय देने के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहां कि हम आभारी हैं कि आपने हमारी लोक थाती स्व.हीरा सिंह राणा के सम्मान के लिए सम्मान के लिए समय निकाला। इसके लिए पूरे उत्तराखंड समाज की तरफ से आपका कोटी-कोटी आभार व्यक्त करते है।
श्री बछेती ने इस आयोजन में आए सभी प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं आप सब को विश्वास दिलाना चाहूंगा की दिल्ली में रहे पहाड़ी समाज को कभी भी किसी भी मदद की आवश्यकता होगी तो अपने इस बेटे को एक बार याद किजिएगा। हम सब मिलकर आपके साथ खड़े होगें।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.