UTTARAKHAND

डेंगू को लेकर ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से भी जागरूक किया जाएः मुख्य सचिव

डेंगू की जांच के लिए हर जिले में हो लैबः मुख्य सचिव

बंद पड़े स्कूलों में डेंगू के मच्छर पनपने की अत्यधिक आशंका को देखते हुए स्कूल खुलने से पहले सफाई अभियान चलाया जाए

डेंगू की रोकथाम के लिए अभी से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में गुरुवार को डेंगू रोग के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में बैठक हुई। डेंगू रोग के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए अभी से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाएं। जन जागरूकता के लिए सूचना विभाग के सहयोग से भी अभियान चलाएं। इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत विद्यालयों की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए। बच्चों को जागरूक करने से ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे। काफी समय से बंद पड़े स्कूलों में डेंगू के मच्छर पनपने की अत्यधिक आशंका को देखते हुए स्कूल खुलने से पहले सफाई अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए दिशानिर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। हर जनपद में डेंगू की जांच के लिए लैब की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सूचना विभाग को डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर आमजन को जागरूक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेलीविजन, रेडियो, समाचार पत्र आदि के माध्यम से आमजन को डेंगू की रोकथाम में अपनी भागीदारी निभाने के लिए जागरूक किया जाए। पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं शहरी विकास विभाग को भी स्वच्छता के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी प्रकार की तैयारियां अभी से सुनिश्चित कर ली जाएं। इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। शहरी विकास को नालों की सफाई के लिए निर्देश देते हुए कहा कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
सभी जनपदों को इसके लिए एडवायजरी जारी कर दी गई है। इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, बृजेश कुमार संत, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ.अमिता उप्रेती, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन युगल किशोर पंत एवं संयुक्त निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »