World News
भारत और नेपाल दोनों देश के संस्कार व रीति रिवाज एक : जगद्गुरु भीमाशंकर लिंग


काठमांडू : जगद्गुरु भीमाशंकर लिंग जी केदारनाथ के रावल का नेपाल दौरे पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान उन्होंने भक्तपुर स्थित ” डोलेश्वर महादेव ” में पूजा अर्चना करने के पश्चात जंगम मठ का निरीक्षण किया।
दोपहर बाद जगद्गुरु भीमाशंकर लिंग जी हेलीकाप्टर द्वारा मध्यबिंदू नवलप्रासी जिले में पहूंचे जहां अपार जनसमूह ने उनका भव्य स्वागत किया, कार्यक्रम में प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत -नेपाल संबंध आज के नहीं है अपितु हजारों वर्षों के हैं, उन्होंने कहा केदारनाथ स्थित भगवान शिव का सिरो भाग नेपाल में, दोनों देश के संस्कार व रीति रिवाज एक हैं, जगद्गुरु ने कहा नेपाल एक हिंदू राष्ट्र है जिसे कोई नकार नहीं सकताLorem ipsum dolor sit amet, consectetur.