DEHRADUN

गुलदार ने घास काट रही महिला को बनाया शिकार,क्षत-विक्षत शव बरामद

  • इस साल गुलदार के हमले की है यह तीसरी घटना
  • छह साल के भीतर गुलदार ने 24 लोगों को बनाया निवाला 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे ग्रामीण क्षेत्र  रायवाला, लाल तप्पड आदि इलाकों में ग्रामीणों के गुलदार द्वारा शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।  बुधवार को सौंग नदी के किनारे घास काट रही कमला देवी (52 वर्ष) पत्नी हुकुम सिंह को गुलदार ने निवाला बना डाला। रायवाला में इस साल यह गुलदार के हमले की तीसरी घटना है। क्षेत्र में छह साल के भीतर गुलदार 24 लोगों को निवाला बना चुका है। 

दरअसल, रायवाला में लंबे समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे, साहबनगर निवासी कमला देवी दो अन्य महिलाओं के साथ घर से कुछ दूर सौंग नदी के किनारे घास-पत्ती लेने गई थी। इस दौरान झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जब तक अन्य महिलाएं कुछ समझ पाती, तब तक गुलदार कमला देवी को उठा कर जंगल की तरफ ले गया। 

महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया और अन्य लोगों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और जंगल में कॉम्बिंग शुरू की। काफी खोजबीन के बाद महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल का कहना है कि गांव के आसपास काफी समय से गुलदार मंडरा रहा है। अब तक वह कई मवेशियों को मार चुका है। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button
Translate »