POLITICS

निकाय चुनाव में कांग्रेस को धोखा दे गए हरदा !

  • कांग्रेसी.. हार के चिंतन को छोड़ गुत्थमगुत्था करने के मूड में

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड निकाय चुनाव के परिणामों से भी कांग्रेसी सबक नही सीखना चाहते…पहले लोकसभा फिर विधानसभा और अब छोटी सरकार में भी सूपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेसी.. हार के चिंतन को छोड़ गुत्थमगुत्था करने के मूड में हैं। हमलावर रुख लिए पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह हार को जताना तो नही चाहते लेकिन जिम्मेदारी लेने की बात पर हरीश रावत को कोसने से भी नही चूकते…

वैसे चुनावी प्रचार प्रसार पर गौर करें तो इन चुनावों में हरदा की उस तरह की एनर्जी नही दिखी जिसके लिए वो जाने जाते हैं…शायद यही कारण है कि अब पार्टी अध्यक्ष उनके इस बर्ताव से नाराज हैं… गुस्सा इस कदर है कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सार्वजनिक रूप से ही हरीश रावत के दोहरे चरित्र को बयां कर रहे हैं। प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया ऐसे में उनका भी दायित्व था कि वो पार्टी के लिए काम करते…इतना ही नही प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस भवन मेरी जायदाद नही है …कांग्रेस ने सभी को बहुत कुछ दिया है लेकिन वो कांग्रेस भवन तक नही आते जो की उचित नही है।

प्रीतम सिंह के इस बयान से साफ है कि निकाय चुनाव के दौरान हरदा का रुख पार्टी के पक्ष में बहुत ज्यादा सकारात्मक नही था ऐसे में प्रीतम सिंह के इस बयान के बाद अंदरूनी राजनीतिक बयानबाजी तेज होना तय है। त्तराखंड निकाय चुनाव के परिणामों से भी कांग्रेसी सबक नही सीखना चाहते…पहले लोकसभा फिर विधानसभा और अब छोटी सरकार में भी सूपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेसी.. हार के चिंतन को छोड़ गुत्थमगुत्था करने के मूड में हैं। हमलावर रुख लिए पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह हार को जताना तो नही चाहते लेकिन जिम्मेदारी लेने की बात पर हरीश रावत को कोसने से भी नही चूकते…

वैसे चुनावी प्रचार प्रसार पर गौर करें तो इन चुनावों में हरदा की उस तरह की एनर्जी नही दिखी जिसके लिए वो जाने जाते हैं…शायद यही कारण है कि अब पार्टी अध्यक्ष उनके इस बर्ताव से नाराज हैं… गुस्सा इस कदर है कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सार्वजनिक रूप से ही हरीश रावत के दोहरे चरित्र को बयां कर रहे हैं। प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया ऐसे में उनका भी दायित्व था कि वो पार्टी के लिए काम करते…इतना ही नही प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस भवन मेरी जायदाद नही है …कांग्रेस ने सभी को बहुत कुछ दिया है लेकिन वो कांग्रेस भवन तक नही आते जो की उचित नही है।

प्रीतम सिंह के इस बयान से साफ है कि निकाय चुनाव के दौरान हरदा का रुख पार्टी के पक्ष में बहुत ज्यादा सकारात्मक नही था ऐसे में प्रीतम सिंह के इस बयान के बाद अंदरूनी राजनीतिक बयानबाजी तेज होना तय है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »