जबड़े, पलकों और कानों पर सवाल: ट्रंप ने अलास्का में पुतिन से मुलाकात की या उनके हमशक्ल से?
"पुतिन ने ट्रंप को दिया बड़ा चकमा! अलास्का में असली से मिले या हमशक्ल से?"

नेहा जोशी , 17 अगस्त: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अलास्का यात्रा के दौरान सामने आई तस्वीरों ने नया राजनीतिक रहस्य खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया और कूटनीतिक हलकों में चर्चा इस बात पर है कि ट्रंप ने वास्तव में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की, या फिर उनके हमशक्ल से।
एंकोरेज में हुए एक निजी कार्यक्रम से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में ट्रंप को पुतिन जैसा दिखने वाले एक शख्स से गर्मजोशी से गले मिलते देखा गया। लेकिन रूस से हाल की पुतिन की तस्वीरों से तुलना करने पर शक और गहरा गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि जबड़े की बनावट, पलकों और कानों के आकार में मामूली फर्क नज़र आता है—जो पहचान की पुष्टि करने में अहम माने जाते हैं। अलास्का में मौजूद शख्स का जबड़ा कुछ ज्यादा चौड़ा और पलके थोड़ी झुकी हुई दिखीं, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि कहीं यह असली पुतिन नहीं बल्कि उनका डुप्लीकेट तो नहीं।
हालांकि, क्रेमलिन ने लंबे समय से पुतिन के हमशक्ल इस्तेमाल करने की अफवाहों को खारिज किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दौरों के दौरान यह दावे अक्सर उभरते रहते हैं। इस मुलाकात पर न तो रूस की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी की गई है और न ही ट्रंप की टीम ने मेहमान की पहचान पर कोई सफाई दी है।
विश्लेषकों का कहना है कि अगर यह वास्तव में पुतिन का हमशक्ल था तो सवाल यह उठता है कि असली पुतिन क्यों अनुपस्थित रहे और इस “मुलाकात” का संदेश क्या था। वहीं कुछ समर्थकों का तर्क है कि कैमरे का एंगल, रोशनी और उम्र बढ़ने का असर ही इन छोटे-छोटे फर्क की वजह हो सकते हैं।
फिलहाल, अलास्का की राजनीतिक गलियों में सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है: क्या ट्रंप ने असली पुतिन से मुलाकात की—या सिर्फ उनके आईने जैसे हमशक्ल से?