देहरादून : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को देहरादून में 71 विधायक अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जो विधायक उत्तराखंड विधानसभा में सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना वोट डालेंगे, उसमें 70 विधायक तो उत्तराखंड के हैं, वहीं विहार के एक विधायक विरेंद्र कुमार सिन्हा भी दून में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
सिन्हा ने इस संबंध में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से पटना के बदले देहरादून में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। आयोग ने उनको अनुमति प्रदान कर दी है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान होगा। उत्तराखंड के सभी 70 निर्वाचित विधायक अपने मताधिकार का इस्तेमाल देहरादून में और सांसद दिल्ली में करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधानसभा में तैयारी काफी समय पहले से चल रही है।
किसी भी मतदाता को कलम या मोबाइल फोन मतदान कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतदान को लेकर विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष पहले सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को लेकर बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी कर चुके हैं।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास पर हुई। बैठक में कांग्रेस ने विधायकों को संयुक्त विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मीरा कुमार संयुक्त विपक्ष की प्रत्याशी हैं। कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन कर रही है, लिहाजा उत्तराखंड में कांग्रेस के सभी विधायक उनके पक्ष में मतदान करेंगे।
चुनाव को लेकर विधायक मनोज रावत और राज कुमार को कांग्रेस का पोलिंग एजेंट बनाया गया है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पार्टी के पर्यवेक्षक हारून यूसूफ, विधायक गोबिंद सिंह कुंजवाल, मनोज रावत और आदेश चौहान आदि मौजूद रहे।
मतदान सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने बताया कि मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गयी विशेष प्रकार की पेन का ही इस्तेमाल किया जाएगा।