UTTARAKHAND

उत्तराखंड के 20 वर्षः अगले 20 वर्ष के लिए 20 लक्ष्य

एसडीसी फाउंडेशन ने आम लोगों से फीडबैक लेकर निर्धारित किये 20 गोल

फेसबुक, ट्विटर, गुगल फॉर्म और व्हाट्सएप पर 300 से ज्यादा लोगों ने दिये सुझाव

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने राज्य के अगले 20 वर्ष के लिए पब्लिक फीडबैक के आधार पर 20 लक्ष्य निर्धारित किये हैं। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि उनके फाउंडेशन ने सोशल मीडिया के माध्यम से “20 गोल्स ऑफ नेक्स्ट 20 ईयर्स” विषय पर लोगों से सुझाव मांगे थे। उन्हें 300 से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव भेजे, जिसके आधार पर ये लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं।
अनूप नौटियाल के अनुसार इन सुझावों को विश्लेषण करने पर राज्य के लिए अगले 20 सालों में लोगों ने जिन लक्ष्यों को जरूरी माना है उनमें स्टार्ट अप और स्वरोजगार प्रमुख है। लोगों का यह भी मानना है कि राज्य में रेनुएबल एनर्जी, सॉफ्ट वेयर हब, आईटी इंफ्रा और डिजिटल पाथवे के क्षेत्र में बेहतर रोजगार की संभावनाएं हैं। राज्य में लोग कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी जोर देते हैं। सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के साथ ही ज्यादातर लोग एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के पक्षधर हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के मुद्दे पर उत्तराखंड के लोगों की सर्वाधिक अपेक्षाएँ हैं और अगले 20 वर्षों में इन मामलों में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की जरूरत बताते हैं।
आय के स्रोत विकसित करने पर जोर देते हुए ज्यादातर लोग इसके लिए आर्गेनिक खेती, हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर जैसी गतिविधियाँ अपनाने की जरूरत बताते हैं। इसके साथ की पर्यटन को नया रूप देने के लिए भूटान की तर्ज पर हाई एंड टूरिज्म और होम स्टे जैसी योजनाओं को बढ़ाने की बात करते हैं। लोगों का कहना है कि ऋषिकेश जैसे पर्यटन नगरों को बेहतर पहचान दिलाई जानी चाहिए। स्थानीय उत्पादों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने को भी कई लोग अगले 20 वर्षों के लक्ष्य में शामिल करते हैं।
इसके साथ ही राज्य के लोगों ने जमीन के स्वामित्व, नदी जल के संवर्द्धन, कचरे और प्लास्टिक कचरे से निजात, अवैध खनन और अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की भी लोग वकालत करते हैं, ताकि राज्य में ग्रीन इकोनॉमी को विकसित किया जा सके। राज्य के लोग भविष्य की राजनीति से भी आशंकित हैं और परिसीमन जैसे मुद्दों के साथ ही स्थाई राजधानी का मसला हल करने को अगले 20 वर्षों के लक्ष्य में शामिल करने के हिमायती हैं।
इसके साथ ही ज्यादातर लोग युवाओं और महिलाओं के हाथों में नेतृत्व देने के हिमायती हैं। वे लीडर शिप से और प्रशासनिक अधिकारियों से उम्मीद करते हैं कि वे आम लोगों के प्रति अपनी सोच और अपने व्यवहार में बदलाव लाएंगे। ज्यादातर ने अगले 20 वर्षों में राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की जरूरत बताई है।
अनूप नौटियाल ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुझाव देने वाले लोगों का आभार जताया है। उन्होंने इन सुझाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इन सुझावों के आधार पर निर्धारित किये गये गोल्स को विभिन्न मंचों से आम लोगों, जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »