UTTARAKHAND

लक्ष्य पूरा करने को हर महीने चाहिए 20 लाख टीके

देहरादून। राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के लगभग 63 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जानी है। जबकि 33 लाख लोगों को अभी कोविड का पहला टीका भी नहीं लगा है। दिसंबर तक प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए राज्य को एक अगस्त से 31 दिसंबर तक हर महीने कम से कम 20 लाख वैक्सीन की जरूरत है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई है। अब तक 93 प्रतिशत हेल्थ वर्करों को पहला और 74 प्रतिशत को दूसरा टीका लगा है। वहीं, आठ फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों का टीका शुरू हुआ था। जिसमें 97 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को पहला और 56 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी है।

प्रदेश में 18 से अधिक आयु के 77.29 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 44.04 लाख लोगों को पहली और 14.16 लाख को दूसरी डोज लगाई गई है। अभी लगभग 33 लाख को पहली और 63 लाख को दूसरी डोज लगाई जानी है। सरकार ने दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य को प्रतिमाह 20 लाख वैक्सीन की जरूरत है।

प्रदेश के पर्वतीय जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले में 45 से अधिक आयु वर्ग में टीकाकरण का प्रतिशत 100 से अधिक है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया का कहना है कि अब तक 58 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। केंद्र से नियमित रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। टीकाकरण में उत्तराखंड देश में पांचवें स्थान पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »